रात 12 बजे से दो रुपए महंगे हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी दो रुपए बढ़ा दी गई है। पेट्रोल-डीजल के नए दाम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे। फिलहाल सरकार के द्वारा पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी ले रही है। बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 21.90 रुपए और डीजल 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। हालांकि, सरकार ने आदेश जारी करने के कुछ देर बाद सफाई देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट कर लिया जाएगा।

एमपी के 6 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.52 रुपए लीटर, डीजल की कीमत 91.89 रुपए लीटर है
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.55 रुपए और डीजल की कीमत 91.94 रुपए लीटर है
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 106.45 और 91.83 रुपए लीटर है
जबलपुर में 106.34 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल 91.75 रुपए लीटर है
