scriptसातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंधिया ने जताया रेल मंत्री का आभार | mp news Now Gwalior-Bhopal Intercity Express will run all seven days Scindia expressed gratitude to Railway Minister | Patrika News
ग्वालियर

सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंधिया ने जताया रेल मंत्री का आभार

MP News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से बड़ी राहत दी गई है। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस अब हफ्ते के सातों दिन चलेगी। इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आभार जताया है।

ग्वालियरApr 05, 2025 / 02:22 pm

Himanshu Singh

Gwalior-Bhopal Intercity Express

Gwalior-Bhopal Intercity Express

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले को बड़ी सौगात मिली है। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) को अब हफ्ते में सातों दिन चलाने की मंजूरी दे दी है। पहले ये ट्रेन सिर्फ पांच दिन चलती थी।
दरअसल, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया उड्डयन मंत्री का पद संभाल रहे थे। उस दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी। इस फैसले से शिवपुरी जिले के यात्रियों को विशेष लाभ होगा।
इस फैसले के बाद से ग्वालियर-चंबल से भोपाल की यात्रा और आसान हो जाएगी। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों को अप-डाउन करने में मदद मिलेगी। इसकी जानकी सिंधिया ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी।

रेल मंत्री का आभार जताया


एक्स पर पोस्ट करते हुए सिंधिया ने लिखा कि अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी। मेरे अनुरोध पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाए जाने की मंजूरी प्रदान करना रेल मंत्री का स्वागत योग्य निर्णय है। मेरे ग्वालियर-चंबल के यात्रीगण अब सप्ताह के सभी दिन भोपाल तक की सुगम यात्रा कर सकेंगे। इस अनुपम सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Hindi News / Gwalior / सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंधिया ने जताया रेल मंत्री का आभार

ट्रेंडिंग वीडियो