MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 70 साल की सास को बहू ने जमीन पर पटक-कर पिटाई कर दी। मायके वालों ने मिलकर पति और ससुर को भी बुरी तरह से पीटा। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने ही हड़कंप मच गया है।
दरअसल, यह घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है। यहां के शिंदे की छावनी आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय सरला बत्रा ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास तीन साल पहले हो गया था। वह अपने बेटे विशान बत्रा और बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। बहू सास को घर से बाहर प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है। जिसको लेकर सास और बहू में बहस होती रहती थी। जानकारी के मुताबिक, आदर्श कॉलोनी में उनका एक मकान है और जिसकी कीमत करीब 2-3 करोड़ के आसपास है। बहू उसी को अपने नाम कराने के चक्कर में थी।
एक अप्रैल को दो बजे के करीब बहू वृद्ध सास के साथ गाली-गलौज करने लगी। घर में अक्सर नोंकझोंक हुआ करती थी। बेटे के द्वारा बहू को रोका गया तो उसने अपने पिता को फोन करके बता दिया। कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली के साथ चार लड़के और आए। उन्होंने घर के अंदर घुसकर गालियां दी और बेटे विशाल के साथ मारपीट की। इधर, बहू ने भी मौका पाते ही सास को जमीन पर गिराकर पीटा दिया। सास का सिर दीवार पर मारा। इसके बाद सड़क पर मारपीट की गई।
थाने में पहले से मौजूद थे ससुराल पक्ष के लोग
घर के अंदर हमला होने बाद 70 वर्षीय सरला अपने बेटे को लेकर इंदरगंज थाना पहुंची तो वहां पहले से ससुराल पक्ष के लोग मौजूद थे। बेटा पुलिस से मिला तो उन्होंने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई। उस पर भी पुलिस वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता और बेटे ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर पूरी घटना बताई। जिसके बाद अगले दिन जाकर पुलिस के द्वारा इंदरगंज थाने में जाकर शिकायत दर्ज की गई।
Hindi News / Gwalior / हाय कलयुग! प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए बहू ने सास को पटक-कर पीटा