चांदी में निवेश करना निवेशकों के लिए महज ढ़ाई महीने में 16 फीसदी तो साल भर में 32 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रहा है। एक साल में चांदी के दामों में 24800 रुपए प्रति किलो का उछाल आ चुका है, पिछले साल इन दिनों चांदी के दाम 76200 रुपए प्रति किलो थे। सराफा कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। ऐसे में निवेश के लिए अभी भी चांदी को काफी मजबूत माना जा रहा है।
चांदी पहली बार 1,01,000 रुपए किलो, इसलिए…
- अमेरिकी टैरिफ वॉर।
- दुनियाभर में मंदी की आशंका।
- केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद।
- अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती के संकेत।
- क्रिप्टो में गिरावट से सुरक्षित निवेश विकल्प बना सोना।
- चांदी के औद्योगिक उपयोग में वृद्धि, मांग के मुकाबले चांदी की
- आपूर्ति कम हो पा रही है।
चांदी में सुरक्षित माना जा रहा निवेश
सराफा कारोबार से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उनके द्वारा आए दिन नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। इस कारण विश्व के बड़े बैंक सोना और चांदी स्टॉक तक कर रहे हैं। सोना और चांदी दोनों को ही निवेश के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
एमपी के चार बड़े शहरों में सोना-चांदी के ताजा भाव (Gold Silver Rate Today)
चांदी के ताजा भाव (Silver Rate Today in MP)
- ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल, उज्जैन में कल जहां एक किलो चांदी 1 लाख 12 हजार की थी वहीं आज चांदी का बाजार 1 लाख 13 हजार के साथ खुला, यानी चांदी सीधे 1 हजार रुपए महंगी हो गई।
सोने के भाव (Gold Rate Today in MP)
जबलपुर, उज्जैन, भोपाल में और इंदौर में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना- 87,260 तथा 10 ग्राम 83,100 रुपए रहा, तो ग्वालियर में 24 कैरेट का भाव 10 ग्राम सोना 83 हजार 100 ही रहा, लेकिन यहां 22 कैरेट का 10 ग्राम सोने का भाव 87 हजार 150 रहा।