scriptहॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, लैपटॉप में लिखा सुसाइड नोट.. | mp news student jumped from 4th floor of hostel suicide note in laptop | Patrika News
गुना

हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, लैपटॉप में लिखा सुसाइड नोट..

mp news: कानपुर का रहने वाला था छात्र कंप्यूटर साइंड सेकंड ईयर का स्टूडेंट था..।

गुनाMar 21, 2025 / 04:35 pm

Shailendra Sharma

guna
mp news: मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र की पहचान वैभव वर्मा के तौर पर हुई है जो कि कानपुर का रहने वाला था और कम्प्यूटर साइंस सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। वैभव के हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

लैपटॉप में मिला सुसाइड नोट


पुलिस को छात्र वैभव के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है- पहले ये ऊपर का ही पढ़ना। नीचे का तब पढ़ना, जब मुझे दो कॉल कर लो और मैं कॉल न उठाऊं। तब तक शायद मैं जा चुका होऊंगा। अनुज मेरे दोस्त, तेरे साथ बहुत अच्छा समय निकला। जितना भी समय था, बहुत अच्छे से गुजारा है। हालांकि, ये समय कुछ और ज्यादा होना था। मैं बहुत गिल्ट में हूं। मेरे साथ 20 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ। मैंने दोस्त से 15 हजार उधार लिए और उसे वापस नहीं कर पा रहा हूं। इसका मुझे बहुत दुख है। भाई, बहन, मम्मी, पापा, दोस्तों सॉरी। पुलिस को उसके अकाउंट से 25 हजार का एक ट्रांजेक्शन भी मिला है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

लेडी डॉक्टर की संदिग्ध मौत, बेडरूम में बेसुध मिली हाथ पर इंजेक्शन के निशान



माता-पिता ये बोले..


वैभव के पिता मनोज वर्मा उत्तरप्रदेश के औरेया में सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बेटे की यूनिवर्सिटी से कॉल आया था और ये कहा था कि वैभव की तबीयत ज्यादा खराब है आप जल्दी आ जाएं। हम लोग आए तो यहां बेटे का शव देखा। वैभव की मां के मुताबिक बीती रात ही वैभव से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। वो मंगलवार को ही होली की छुट्टी मनाकर वापस आया था। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।

Hindi News / Guna / हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, लैपटॉप में लिखा सुसाइड नोट..

ट्रेंडिंग वीडियो