ये भी पढें – आज पति-पत्नी खेलते हैं होली, ऐसे निभाते हैं 200 साल पुरानी परंपरा
बने एक-दूसरे का सहारा
रामप्रसाद ने काजल की दुखभरी कहानी सुनी तो उन्हें तरस आ गया और काजल को अपने घर ले गए। करीब 5 से 6 दिनों तक रामप्रसाद के परिजन ने काजल की कहानी सुन उसके सामने रामप्रसाद से विवाह(Unique Wedding) का प्रस्ताव रख दिया। रामप्रसाद की पत्नी का निधन करीब 8 महीने पहले टीबी से हो गया था। उसका एक बेटा भी है। एक जैसी परिस्थितियां होने के चलते दोनों ने मिलकर तय किया कि वे एक-दूसरे का सहारा बनेंगे। फिलहाल रामप्रसाद और काजल ने शुक्रवार को कोर्ट पहुंचकर विवाह का अनुबंध करवा लिया है। दोनों कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करेंगे। दोनों ने साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया है। ये भी पढें – बैठे-बैठे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, देखें घटना का लाइव वीडियो