डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु शेखर ने की बैठक
गोरखपुर मंडल के उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने बारात घर के लिए चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में संबंधित जिलों के DPRO भी शामिल रहे। इन बारात घरों के निर्माण के लिए फर्म भी चयनित किए जा चुके हैं। उप निदेशक ने जल्द से जल्द DPR बनाकर बरात घरों का निर्माण शुरू कराने को कहा है।
बढ़ेगी ग्राम पंचायत की आय, मिलेगी लोगों को सुविधा
बारात घर के निर्माण के बाद ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी। लोगों को शादी, मुंडन अन्य शुभ कार्यों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी। बुकिंग से प्राप्त धनराशि ग्राम पंचायतों के खाते में जाएगी। जिससे बरात घर का रख-रखाव व संचालन किया जाएगा। मुख्य बात यह है कि इसका शुल्क कम होने से यह सभी के लिए आसानी रहेगीं। बारात घरों के निर्माण के लिए शासन स्तर से तीन फर्म का चयन किया गया है। इनमें पटना की दो फर्म कंस्ट्रक्शन एंड कंस्ट्रक्शन, मेसर्स नालंदा इंजिकान प्राइवेट लिमिटेड तथा यूपी के लखनऊ की एक फर्म मेसर्स एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है। फर्म की ओर से एक माडल डीपीआर तैयार किया गया था। अब अलग-अलग पंचायतों में उपलब्ध भूमि के हिसाब से विस्तृत डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
गोरखपुर मंडल के इन जिलों में बनेंगे बारात घर
गोरखपुर की परमेश्वरपुर, बांसपार, भेउसा उर्फ बनकटा, नेवास, रुद्रापुर, भौवापार, सियर, मरचा, नारायणपुर, नाकोड़ी खास, महराजगंज की लक्ष्मीपुर एकडंगा, रुद्रापुर, शितलापुर, हरपुर पकड़ी, रामपुर चकिया, सेमरा चंद्रौली, छपिया, पिपरा लाला व छितही बुजुर्ग तथा कुशीनगर की हाटा ग्राम पंचायत में बरात घर का निर्माण होगा।
हिमांशु शेखर ठाकुर, उप निदेशक पंचायत
उप निदेशक हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताता कि परफार्मेंस ग्रांट वाली गोरखपुर मंडल की 20 ग्राम पंचायतों में मांगलिक कार्यों के लिए भव्य बारात घरों का निर्माण होने जा रहा है। चयनित फर्मों को DPR तैयार करने को कहा गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।