scriptचैत्र नवरात्र के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी सुबह लगा जनता दरबार, एक एक कर फरियादियों से मिले CM | Patrika News
गोरखपुर

चैत्र नवरात्र के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी सुबह लगा जनता दरबार, एक एक कर फरियादियों से मिले CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से गोरखपुर दौरे पर हैं। यहां आते ही सीएम ने कई व्यस्त कार्यक्रमों में शिरकत किया। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं की शहर को सौगात भी दी।

गोरखपुरApr 06, 2025 / 12:08 pm

anoop shukla

रविवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए करीब दो सौ लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर उनकी फरियादियों को पढ़ अधिकारियों को कारवाई करने का निर्देश दिया। सीएम ने चेतावनी दी कि करवाई में अगर लेट लतीफी हुई तो अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें

छलांग के दौरान पैराशूट लैंडिंग में आई गड़बड़ी, सीधे जमीन पर गिरे वायुसेना अधिकारी, दर्दनाक मौत

समस्या पर न घबड़ाएं, अधिकारियों को जानकारी दें

जनता दर्शन का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित किया गया था। सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को स्पष्ट दिलासा दिलाया कि किसी भी प्रकार से घबड़ाने की जरूरत नहीं है, सबको न्याय मिलेगा। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही हिदायत दी कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। विभिन्न जरूरतों की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

मेडिकल क्लेम पाने के लिए इस्टीमेट शासन को भेजें

जनता दर्शन में बड़ी संख्या उन लोगों की भी होती है जो मेडिकल सहायता के लिए आते हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / चैत्र नवरात्र के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी सुबह लगा जनता दरबार, एक एक कर फरियादियों से मिले CM

ट्रेंडिंग वीडियो