scriptWeather Update: मौसम विभाग की नई चेतावनी, आंधी- तूफान के साथ बारिश ओले गिरने का अलर्ट | Patrika News
गोंडा

Weather Update: मौसम विभाग की नई चेतावनी, आंधी- तूफान के साथ बारिश ओले गिरने का अलर्ट

Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार को रात में तेज हवाओं के साथ कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई है। अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

गोंडाFeb 28, 2025 / 10:17 am

Mahendra Tiwari

Weather Update

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

Weather Update: फरवरी माह का आज अंतिम दिन है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी और 1 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। पूर्वी यूपी के गोंडा सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर गुरुवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। शुक्रवार को अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: फरवरी माह बीत गए बारिश नहीं हुई। बढ़ते तापमान के बीच रबी की प्रमुख फसल गेहूं के उत्पादन पर भी काफी असर पड़ने की संभावना है। फरवरी माह के अंतिम दिन मौसम का मिजाज बदल गया है। IMD के अनुसार पूर्वी यूपी में आज तेज हवाओं के साथ अगले कुछ घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में आज मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। पूर्वी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश तो पश्चिमी यूपी में मेघ गर्जन के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है। शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं। धूप नहीं निकली है।
Aja ka mausum 28 frvri: IMD के अनुसार शुक्रवार को यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा अन्य 25 जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इसको लेकर पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update

IMD alert: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जबकि पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहित आसपास के इलाकों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

आगरा सबसे गर्म तो अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा

उत्तर प्रदेश के तापमान की बात करें तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह यूपी में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अलीगढ़ 23.8 और न्यूनतम 13.6 डिग्री सेल्सियस अयोध्या 27 जबकि न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस आजमगढ़ 29.6 और न्यूनतम 12.5 बहराइच 28.6 और 12.2 बलिया 26 और 10.5 न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।

Hindi News / Gonda / Weather Update: मौसम विभाग की नई चेतावनी, आंधी- तूफान के साथ बारिश ओले गिरने का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो