scriptGonda News: डीएम की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तीन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डीएम की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तीन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब

Gonda News: डीएम ने विभागीय योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर सीडीपीओ इटियाथोक, कटरा बाजार तथा झंझरी से स्पष्टीकरण तलब करने के दिये निर्देश है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

गोंडाFeb 27, 2025 / 08:07 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

पोषण योजनाओं की समीक्षा करती डीएम

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने पोषण समिति बैठक में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने एक कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की फीडिंग में लापरवाही पाए जाने पर तीन सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने पोषण समिति की बैठक में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार लाने तथा उनके स्वास्थ्य की समय समय पर जांच कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा
पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ड्राई राशन के वितरण आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा की।

तीन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब

डीएम ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चलने वाले सभी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। कुपोषित अति कुपोषित बच्चों जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं के फीडिंग की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओ कटरा बाजार, इटियाथोक तथा झंझरी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम की बड़ी कार्रवाई, टीवी मुक्त अभियान में लापरवाही पर 16 सीएचसी अधीक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

सभी आंगनवाड़ी केंद्र में हो सभी जरूरी सुविधाएं

डीएम ने कहा कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई किट जिसमें शिक्षा सामग्री एवं प्री स्कूल किट शामिल है। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन मापने, लंबाई नापने आदि हेतु उपकरण मौजूद होने चाहिए। बच्चों के लिए खिलौने व पीने के लिए स्वच्छ पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए।

Hindi News / Gonda / Gonda News: डीएम की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तीन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब

ट्रेंडिंग वीडियो