scriptPM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त इस महीने में जारी हो सकती लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम | Patrika News
गोंडा

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त इस महीने में जारी हो सकती लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई है। अब किसानों को 20वीं किस्त किस्त का इंतजार है। इस महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। आइये जानते हैं लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें।

गोंडाApr 02, 2025 / 05:00 pm

Mahendra Tiwari

PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें उन्हें आर्थिक मदद से लेकर कई तरह की छूट भी मिलती है। हालांकि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। इस योजना के जरिए छोटे और सीमांत किसानों तक सीधे आर्थिक मदद पहुंच रही है।
PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को हर साल 6000 रुपये की मदद देती है। योजना में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में सम्मान निधि का पैसा भेजा जाता है। इस योजना के तहत किसानों को 19वीं किस्त मिल चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। कई लोगों के मन में सवाल है कि किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब जारी होगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सरकार किस महीने में 20वीं किस्त जारी कर सकती है।

हर चार महीने में जारी होती है किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है। पिछले महीने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजा था। एक महीने से ज्यादा हो गया है। अब किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार आने वाले जून में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ऐसे चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का नाम लिस्ट में होना जरूरी है। ऐसे में कई किसानों को डर है कि कहीं उनका नाम योजना से हटा तो नहीं दिया गया है। ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल पर यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल, शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

आधिकारिक वेबसाइट pmKisan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको Beneficiary Status का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। फिर अपना आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर डालें। इसके बाद भुगतान की स्थिति जानने के लिए Get Data पर क्लिक करें। यदि आपका नाम योजना में है। तो यह इस पर दिख जाएगा। अगर नाम नहीं है। तो आपको स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

Hindi News / Gonda / PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त इस महीने में जारी हो सकती लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो