घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस सहित चार टीमों का गठन किया। पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए प्रकाश में आये अमन पांडे और दीपक पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक बोले- चार टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद घटना का हुआ खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम राधे श्याम राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यम नाम के एक लड़के के सिर पर लोहे की राड़ से हमला किया गया था। जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर गया। जिसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सर्विस लांस और क्षेत्राधिकारी सहित चार टीमों का गठन किया गया था।शराब के नशे में बाइक उठाकर गिर पड़े, मृतक सत्यम का कसूर सिर्फ इतना कि उसने जोर से हंस दिया
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि चार लड़कों के साथ निमंत्रण खा कर सत्यम अपने घर जा रहे थे। जब यह तरबगंज बाजार में पहुंचे। तो वहां पर दीपक और अमन नाम के दो लड़के शराब पीकर निकल रहे थे। जैसे उन्होंने अपनी बाइक उठाई। वह गिर पड़े। इस पर सत्यम ने जोर से हंस दिया। यह बात उन लोगों को बुरी लग गई। उसके बाद वह लोग कबाड़ी की दुकान पर गए। वहां से लोहे का पाइप लिया। दीपक मोटरसाइकिल चला रहा था। लोहे की राड़ से अमन ने सत्यम के सिर पर जोरदार प्रहार किया। जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।Love affair: मेरठ की घटना से डरे पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी चार दिन बाद दोनों के बीच बनी बात, प्रेमी ने पत्नी को लौटाया
इनको मिली सफलता
उपनिरीक्षक कामेश्वर राय, उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल इमरान अली, पंकज यादव, प्रदीप मौर्या, अंकित राय गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।