Gonda News:
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव किशनदासपुर के मजरे नवड़ीहवा के रहने वाले चंदन वर्मा बिजली ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करता था। जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना के गांव नारायणपुर में ठेकेदार द्वारा मजदूरों से बिजली के तार खिंचवाए जा रहे थे। इस दौरान एक विद्युत पोल गिर गया। चंदन बर्मा 32 वर्ष उसकी चपेट में आ गया। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
चंदन की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जाता है कि उनकी पत्नी बीते तीन सालों से मायके में थी। लेकिन हादसे की खबर सुनते ही वह वापस ससुराल पहुंच गई। वहीं, चंदन के तीन मासूम बच्चे 12 वर्षीय क्रांति, 10 वर्षीय किशन और 5 वर्षीय सलोनी पिता के निधन के बाद बेसहारा हो गए। थानाध्यक्ष बोले- अस्पताल में युवक के मौत की सूचना मिली
नवाबगंज थानाध्यक्ष के अनुसार युवक को इलाज के लिए रेफर किया गया था। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। अभी परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी की जा रही है।