Gonda News:
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना में हुई एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश तथा नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली रूबी के बीच पिछले तीन-चार सालों से एक दूसरे के बीच बहुत प्यार था। दोनों की दोस्ती मोबाइल फोन पर हुई थी। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया। जिससे दोनों के बीच काफी प्रेम हो गया। दोनों चोरी छुपे एक दूसरे को मिलते थे।
राकेश की शादी दूसरी जगह तय हो गई, जब प्रेमिका को पता चला तो मामला थाने तक पहुंचा
प्रेमिका के प्रेमी की शादी अलग तय हो जाने के बाद भी रूबी ने हार नहीं मानी। उसने उमरी बेगमगंज थाने में पहुंचकर अपनी पूरी दास्तान पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया दोनों पक्ष से गांव के और तमाम लोग आए। लड़के पक्ष के लोग शुरुआती दौर में टाल मटोल करते रहे। लेकिन जब दोनों पक्ष के तरफ से आए गांव के लोगों ने समझाया तो बात बन गई। दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।
फिर पूरी रीति रिवाज के साथ शादी की सारी रस्में पूरी हुई
फिर थाने में मंडप बनाकर दुल्हन को सजाया गया इस कार्यक्रम में दोनों परिवार के लोगों के अलावा पुलिस वाले भी घराती- बराती बन रहे। पूरी रीती रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। थाने में खुशियों का माहौल दिखाई पड़ा। खूब समोसे और मिठाइयां बांटी गई। पुलिस कर्मियों ने भी नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। पुलिस वालों का कहना है कि यह शादी दोनों परिवार के पूरी तरह से सहमत होने पर हुई है। इसमें किसी का कोई जोर दबाव नहीं रहा है। शादी के दौरान थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा
शादी के दौरान थाने में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय, उप निरीक्षक दयाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, आशुतोष यादव, परमानंद, जितेंद्र, सुरेश यादव, मिथिलेश कनौजिया, आरक्षी चालक जनार्दन प्रसाद सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गजसिंहपुर गुड्डू सिंह, पूर्व प्रधान बरौली हिमांश सिंह, अमरेश कुमार और बलवंत शर्मा आदि मौजूद रहे।