जनप्रतिनिधियों से काफी दिनों से इस सड़क के निर्माण की मांग की हो रही थी
करीब एक दशक से क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण की मांग करती चली जा रही है। लोगों की मांग पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह उर्फ राजा भैया व मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने शासन स्तर पर लिखापढ़ी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।Ayodhya Latest News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर कई संगठनों के विरोध पर पद्मश्री शरीफ ने क्या कहा?
अधीक्षण अभियंता बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण
अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह का कहना है कि शासन से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।उन्होंने बताया इस मार्ग की लंबाई 21 किलोमीटर है। अन्य जिला मार्ग में शामिल इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 72 करोड़ 63 लाख 47 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। आठ करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये विभाग को पहली किस्त के रूप में आवंटित कर दिए गए हैं।