scriptGonda News: 72.63 करोड़ की लागत से बनेगी गोंडा की ये सड़क, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन मिली स्वीकृति | Patrika News
गोंडा

Gonda News: 72.63 करोड़ की लागत से बनेगी गोंडा की ये सड़क, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन मिली स्वीकृति

Gonda News: करीब एक दशक से खस्ताहाल इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 72.64 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने पहली किस्त जारी कर दी है।

गोंडाApr 02, 2025 / 08:40 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

इस सड़क के निर्माण को मिली मंजूरी

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक- श्रीनगर सड़क निर्माण के लिए शासन ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन इस सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है। करीब 21 किमी लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर कुल 72 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने पहली किस्त के रूप में 8 करोड़ 17 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं।
Gonda News: गोंडा जिले के बहुप्रतीक्षित इटियाथोक-श्रीनगर मार्ग सड़क को मंजूरी मिलने से क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। करीब एक दशक से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़क पूरी तरह से जगह-जगह पर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। जिससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण से करीब तीन दर्जन गांवों के 50 हजार लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वही गोंडा- बलरामपुर हाईवे से यह सड़क जुड़ती है। जिससे व्यापारिक गतिविधियों में भी काफी फायदा मिलेगा।

जनप्रतिनिधियों से काफी दिनों से इस सड़क के निर्माण की मांग की हो रही थी

करीब एक दशक से क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण की मांग करती चली जा रही है। लोगों की मांग पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह उर्फ राजा भैया व मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने शासन स्तर पर लिखापढ़ी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Latest News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर कई संगठनों के विरोध पर पद्मश्री शरीफ ने क्या कहा?

अधीक्षण अभियंता बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण

अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह का कहना है कि शासन से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
उन्होंने बताया इस मार्ग की लंबाई 21 किलोमीटर है। अन्य जिला मार्ग में शामिल इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 72 करोड़ 63 लाख 47 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। आठ करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये विभाग को पहली किस्त के रूप में आवंटित कर दिए गए हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda News: 72.63 करोड़ की लागत से बनेगी गोंडा की ये सड़क, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन मिली स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो