Gonda News: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को
गोंडा जिले का दौरा किया। जहां पर उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट दिया। बालिकाओं को हाइजीनिक किट के अलावा आयुष्मान कार्ड सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग का कार्यक्रम प्रतिदिन हो
प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें। कि शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे। कोई भी व्यक्ति इनसे वंचित न रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किये गये योग कार्यक्रम की सराहना की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग का कार्यक्रम प्रतिदिन कराने को कहा, साथ ही कहा कि इससे स्वस्थ बच्चों का निर्माण होगा।
युवा रोजगार अपना कर आगे बढ़ने का प्रयास करें
प्रदेश की राज्यपाल ने कहा कि बढ़ती आबादी को देखते हुए युवा मानकर चलें नौकरी नहीं मिलने वाली है। इसलिए वह नौकरी की आशा छोड़कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें। इसके लिए सरकार ट्रेनिंग से लेकर लोन तक उपलब्ध करा रही है। स्वरोजगार करने का मंत्र देते हुए राज्यपाल ने युवाओं का आवाह्न किया कि वह स्वरोजगार अपनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करें।
शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होता
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की छात्राओ द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्बोधन और आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राज्यपाल ने अवलोकन किया। उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सही संस्कार और शिक्षा देने से वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं।
बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से करें समाप्त
गोंडा की जनता से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करें। सभी लोग संकल्प लें कि जनपद में कोई भी बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा। तथा दहेज प्रथा को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। गोंडा वासियों को गोंडा को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से मुक्त बनाना है।
सरकार दे रही स्वरोजगार को बढ़ावा – राज्यपाल
प्रदेश की राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री ने देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज को निर्देश दिए कि वह अपने यहां युवाओं को ट्रेनिंग दे। ट्रेनिंग उपरांत उन्हें वहीं पर रोजगार भी प्रदान करें। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर रही
राज्यपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर रही हैं। अन्य महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं। उन्होंने लोगों से मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। कहा कि मिलेट्स की अच्छी से अच्छी ब्रांडिंग हो और उसे ऑनलाइन सेल किया जाए।