scriptGhazipur murder news: गाजीपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur murder news: गाजीपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा

गाजीपुर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला। दोनों शवों के बीच की दूरी 5 फीट थी।

गाजीपुरMar 21, 2025 / 04:23 pm

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला। दोनों शवों के बीच की दूरी 5 फीट थी। एक को माथे पर तो दूसरे की कनपटी पर गोली मारी गई थी।

पुलिस को ग्रामीणों ने रोका

पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जब एम्बुलेंस से भेजने लगी तो ग्रामीणों ने रोक लिया। परिजन और ग्रामीण डीएम आर्यका अखौरी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस बात पर पुलिस और ग्रामीणों में काफी देर तक नोकझोंक हुई।
पुलिस को छानबीन में मौके से तीन खोखे मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दो बाइकों से लड़के गांव आए थे। वे दोनों युवकों को अपने साथ ले गए। बगीचे में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur murder news: गाजीपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो