scriptगाजियाबाद पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, शातिर को लगी गोली, भारी मात्रा में लूट की संपत्ति बरामद | Vicious snatcher arrested in Ghaziabad police encounter, huge amount of looted property recovered | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, शातिर को लगी गोली, भारी मात्रा में लूट की संपत्ति बरामद

UP Crime: गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस टीम ने शनिवा देर रात एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से शातिर स्नैचर घायल हो गया।

गाज़ियाबादFeb 25, 2025 / 12:30 pm

Aman Pandey

UP News, UP crime
UP News: साहिबाबाद पुलिस टीम रेलवे स्टेशन कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक से रेलवे अंडरपास की ओर से तेजी से आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और रेलवे स्टेशन की तरफ मुड़ते हुए तेजी से भागने लगा। कुछ दूर जाने के बाद, बाइक सवार व्यक्ति ओवर ब्रिज के पास बाइक से गिर गया और फिर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्नैचर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

दोस्त के साथ देता था वारदात को अंजाम

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी विकास के साथ मिलकर विभिन्न वाहन बदलकर चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमित उर्फ भूरी उर्फ भूरा पुत्र राममेहर गोस्वामी, निवासी बंदफाटक थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद (आयु 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

तमंचा और लूट की बाइक बरामद

आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट की गई एक मोटरसाइकिल और स्नेचिंग की गई चैन बेचकर प्राप्त 10,520 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित के खिलाफ लूट और स्नैचिंग से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

IIT रुड़की से पढ़ाई, अमेरिका में नौकरी…फिर क्यों कुलभूषण ने किया सुसाइड?

मामले में सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस अभियान के तहत कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, शातिर को लगी गोली, भारी मात्रा में लूट की संपत्ति बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो