कई थाने के प्रभारी बदले
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए दर्जनों थाना प्रभारियों का तबादला किया और कई अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया। इसी क्रम में ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय को भी लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई एडीजी जोन प्रयागराज के सख्त निर्देशों पर की गई। पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई में राधानगर चौकी प्रभारी रमेश पटेल को हटाकर न्यायालय सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है, जबकि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया गया है। ललौली थाना की जिम्मेदारी अब शमशेर बहादुर सिंह को सौंपी गई है। स्थानीय जनता को उनसे पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग की उम्मीद है।
इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो जिम्मेदारी से काम नहीं करेगा, वह पद पर नहीं रहेगा। जनता ने एसपी की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को साहसिक और सुधारात्मक कदम बताते हुए जनविश्वास की पुनर्बहाली की दिशा में एक अहम पहल माना है।