scriptफतेहपुर ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज, थाना प्रभारी निलंबित | Big action in Fatehpur police department after triple murder, careless officers punished, Thariyanv police station in-charge suspended | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज, थाना प्रभारी निलंबित

हाथगांव क्षेत्र में हाल ही में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस ने फतेहपुर पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस मामले में थरियांव थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

फतेहपुरApr 15, 2025 / 07:26 pm

Abhishek Singh

फतेहपुर: हाथगांव क्षेत्र में हाल ही में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस ने फतेहपुर पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस मामले में थरियांव थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं बीते दिन खजुआ चौकी प्रभारी का गाली-गलौज भरा ऑडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

संबंधित खबरें

कई थाने के प्रभारी बदले

फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए दर्जनों थाना प्रभारियों का तबादला किया और कई अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया। इसी क्रम में ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय को भी लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई एडीजी जोन प्रयागराज के सख्त निर्देशों पर की गई।
पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई में राधानगर चौकी प्रभारी रमेश पटेल को हटाकर न्यायालय सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है, जबकि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया गया है। ललौली थाना की जिम्मेदारी अब शमशेर बहादुर सिंह को सौंपी गई है। स्थानीय जनता को उनसे पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग की उम्मीद है।
इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो जिम्मेदारी से काम नहीं करेगा, वह पद पर नहीं रहेगा। जनता ने एसपी की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को साहसिक और सुधारात्मक कदम बताते हुए जनविश्वास की पुनर्बहाली की दिशा में एक अहम पहल माना है।

Hindi News / Fatehpur / फतेहपुर ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज, थाना प्रभारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो