जजी चौराहे पर गिरा सिपाही
बाइक चलाते समय जजी चौराहे पर सिपाही आशीष का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और न ही अपने कंधे पर टंगी इंसास राइफल को संभाल पा रहा था।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बचाई स्थिति
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तत्काल उसकी राइफल और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए और उसे पास में ही जिला जज के आवास के बगल में स्थित पुलिस बूथ तक ले जाया गया।
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि
घटना की जानकारी आरआई देवेंद्र सिकरवार को दी गई। इसके बाद पुलिस लाइन में कराए गए मेडिकल परीक्षण में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हो गई। रिपोर्ट मिलने पर एसपी अभिषेक झा ने अनुशासनहीनता का संज्ञान लेते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही पुलिस वर्दी में चप्पल पहने हुए नजर आ रहा है और उसके कंधे पर इंसास राइफल दिखाई दे रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।