scriptशराब ठेका के खिलाफ महिला परिजनों के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट, खौफनाक कदम उठाने का प्रयास | Woman reached collectorate with family against liquor shop, then what happened | Patrika News
फर्रुखाबाद

शराब ठेका के खिलाफ महिला परिजनों के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट, खौफनाक कदम उठाने का प्रयास

Woman reached collectorate with family against liquor shop, then what happened फर्रुखाबाद में शराब ठेका के खिलाफ महिला अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गई। जहां वह खौफनाक कदम उठाने जा रही थी। मौके पर खड़ी पुलिस ने अप्रिय घटना होने से बचा लिया। डीएम ने जांच के निर्देश दिए।

फर्रुखाबादApr 15, 2025 / 08:18 pm

Narendra Awasthi

महिला और पुलिस अधिकारी के बीच हुई बहस
Woman reached collectorate with family against liquor shop, then what happened फर्रुखाबाद में आवासीय इलाके में शराब ठेके की दुकान खुलने से लोगों में नाराजगी है। मोहल्ले में रहने वाली महिलाओं ने कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि शराब पीने के बाद शराबी उत्पात मचाते हैं। शोर-शराबा करते हैं। जिससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कार्रवाई न होने से आहत महिला पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने के लिए पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसा करने से रोका। पुलिस ने बताया कि मामला जिलाधिकारी के पास है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब ठेके को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

Good news: शुक्रवार को सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बैंकों में रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद फतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत जेएनवी रोड पर शराब की दुकान खोली गई है जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है शराब पीने के बाद शराबी उल्टी सीधी बातें करते हैं जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस संबंध में महिलाओं ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर शराब ठेका हटाए जाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जिला आबकारी अधिकारी की दी गई जानकारी

क्या कहते हैं जिला आबकारी अधिकारी?

कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा
जिससे नाराज महिला अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गई।‌ बताया जाता है महिला खौफनाक कदम उठाने जा रही थी लेकिन मौके पर खड़ी पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) ने बताया है कि जिलाधिकारी ने लोगों को समझा बूझकर शांत करा दिया है। इस मामले की जांच आबकारी निरीक्षक को दी गई है।

Hindi News / Farrukhabad / शराब ठेका के खिलाफ महिला परिजनों के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट, खौफनाक कदम उठाने का प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो