यह भी पढ़ें
Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 13 मार्च की रात 10 बजे से आबकारी से संबंधित सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। इसमें देसी शराब विदेशी मदिरा बियर मॉडल अरे और भांग की दुकान शामिल है थोक और फुटकर व्यापार दोनों ही बंद रहेगा। जानें कब खुलेगी दुकानें? जिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम से प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिया गया है। 13 मार्च 2025 को रात 10 बजे से 14 मार्च 2025 को अपराह्न 5 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस बंदी का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए। कहा कि बंदी के दौरान का कोई प्रतिफल लाइसेंस धारकों को नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग से संबंधित सभी प्रकार की थोक और फुटकर दुकानदारों के लिए यह आदेश है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।