scriptIGNOU January 2025 Admission: इग्नू ने फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन  | IGNOU January 2025 Admission Last date extended again to 31 march | Patrika News
शिक्षा

IGNOU January 2025 Admission: इग्नू ने फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

IGNOU January 2025 Admission: IGNOU ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड के जनवरी 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

भारतMar 16, 2025 / 05:11 pm

Shambhavi Shivani

IGNOU January 2025 Admission
IGNOU January 2025 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड के जनवरी 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर 31 मार्च या उससे पहले आवेदन कर लें।
यह भी पढ़ें

CUET PG Admit Card: 21 से 25 मार्च की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

इग्नू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर

स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो

कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन किया हुआ (अगर आवश्यक हो) 

मांगी जा रही शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए
अनुभव सर्टिफिकेट स्कैन किए हुए

यह भी पढ़ें

One Legged Jeans Goes Viral: जींस तेरे कितने रूप!…देखिए कारगो, स्किनी फिट के बाद अब एक पैर वाली जींस

ऐसे करें आवेदन (IGNOU How to Apply)

सबसे पहले कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद Re-registration for January 2025 Session लिंक पर क्लिक करें
New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें
अपने पसंद का कोई कोर्स चुनें
फॉर्म भरने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमां करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें

फोटोग्राफ और सिग्नेचर डॉक्यूमेंट को लेकर नोट कर लें जरूरी बातें

इग्नू ने छात्रों को सूचित किया है कि अपलोड करने के लिए कैंडिडेट्स की फोटोग्राफ और सिग्नेचर डॉक्यूमेंट का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा इग्नू में दाखिले के जरूरी अन्य सभी डॉक्यूमेंट्स का साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

Hindi News / Education News / IGNOU January 2025 Admission: इग्नू ने फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो