जानकारी के अनुसार बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव आकपुरा निवासी महिला गोविंदी (35) पत्नी भीकम सिंह कुशवाह को परिजन करीब 8 दिन पहले धौलपुर लेकर आए थे। वह गर्भवती थी और उसे बच्चे को जन्म देना था। यह उसका 5वां बच्चा था। परिजन पहले किसी अन्य निजी अस्पताल में ले गए, वहां से उसे कुछ लोग बाड़ी रोड स्थित निजी अस्पताल में बेहतर इलाज की बात कहकर ले आए और भर्ती करा दिया। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन बाद मेंं उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज नहीं होने पर परिजन घबरा कर उसे ग्वालियर और फिर आगरा निजी अस्पताल ले गए। दोनों स्थानों पर चिकित्सकों ने केस गंभीर होने पर इलाज करने मना कर दिया। जिस पर परिजन महिला को जयपुर ले गए। यहां करीब 5 दिन भर्ती रही लेकिन केस क्रिटिकल होने से इलाज नहीं हो पाया। परिजन महिला को सोमवार रात वापस बाड़ी रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल स्टाफ ने उसे भर्ती नहीं किया। सूचना पर आई पुलिस ने बीच-बचाव कराया। परिजन बाद में महिला को घर लेकर रवाना हो गए। महिला के देवर वासदेव ने बताया कि कुछ लोग हमें दूसरे अस्पताल से ऑपरेशन बढिय़ा करने के नाम पर ले आए, यहां पर इनसे ऑपरेशन बिगड़ गया। जिस पर हम मरीज को बाहर ले गए लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ। जबकि हमने पहले ही कहा था कि ऑपरेशन करना आता हो तो करना नहीं तो मना कर दो। लेकिन इन्होंने भर्ती कर लिया।
– इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। किसी ने रिपोर्ट भी नहीं दी है। कंट्रोल से सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल गई होगी, लेकिन वहां कोई मामला नहीं होने पर वापस लौट आई हो। किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया।
– हरिनारायण मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली धौलपुर – मामले को दिखवा कर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से जांच करवा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अगर गलती मिली तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर धौलपुर