scriptJob Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 850 पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें Details | Job Placement: Placement camp will be organized on April 15 for recruitment to 850 posts | Patrika News
धमतरी

Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 850 पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें Details

Job Placement: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 अप्रैल, मंगलवार को किया जाएगा। निजी संस्थाओं द्वारा 850 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

धमतरीApr 12, 2025 / 10:44 am

Khyati Parihar

Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 850 पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें Details
Job Placement: धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 अप्रैल, मंगलवार को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में धमतरी और चारामा-कांकेर के निजी संस्थाओं द्वारा 850 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 8 से 20 हजार रूपए मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा। प्लसेमेंट कैम्प के माध्यम से सेक्यूरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गनमेन, मैन पावर सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएट प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
यह भी पढ़ें

Govt Job: मेडिकल कॉलेज में 160 पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानिए किस विभाग में कितने पद खाली?

50 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि धमतरी के निजी संस्थान सीजी सेक्यूरिटी गोकुलपुर, रूद्री रोड, धमतरी द्वारा 800 पदों और सेव माईक्रोफाइनेंस प्रायवेट लिमिटेड, बस स्टैण्ड के पास, चारामा-कांकेर द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Hindi News / Dhamtari / Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 850 पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें Details

ट्रेंडिंग वीडियो