scriptकौन है नकली शंकराचार्य.. छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं देने की मांग, कलेक्टर, SP से की शिकायत | CG news: Fake Shankarachary, Demand not to allow entry in Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

कौन है नकली शंकराचार्य.. छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं देने की मांग, कलेक्टर, SP से की शिकायत

CG News: कथित नकली शंकराचार्य के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ में आवाज तेज हो गई है। आदित्यवाहिनी ने कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में प्रवेश नहीं देने की मांग की..

धमतरीApr 22, 2025 / 02:20 pm

चंदू निर्मलकर

CG news, dhamtari news
CG News: छत्तीसगढ़ में कथित नकली शंकराचार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर धर्मसंघ, पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी ने कथित नकली शंकराचार्य को छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं देने की मांग की है। सदस्यों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा हैं। आनंदवाहिनी के जिलाध्यक्ष दिलीपराज सोनी, साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, देवांगन समाज अध्यक्ष विनय देवांगन ने सोमवार को इस संबंध में कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जामुल में 21 से 27 अप्रैल तक होने वाले रूद्र महायज्ञ में कथित नकली शंकराचार्य को आमंत्रित किया गया है।

CG News: कौन है असली शंकराचार्य

उन्होंने बताया कि पुरी पीठ के 145 वें शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज हैं, जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए भारत वर्ष का भ्रमण कर रहे हैं। उनसे प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री, मंत्री ने भेंटकर उनका आशीष प्राप्त किया है। कई धार्मिक विषयों पर उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है। ऐसे में किसी नकली व्यक्ति का शंकराचार्य के रूप में बुलाना, यह धर्म और भारतीय न्यायपालिका के विरूद्ध है।
यह भी पढ़ें

CG News: प्रयागराज में चल रहा था ‘सरकारी’ महाकुंभ, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

फर्जी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं देने की मांग

धर्म संघ, पीठ परिषद, आनंदवाहिनी संस्था ने इस प्रकार के फर्जी व्यक्ति के आगमन को प्रतिबंधित करने की मांग की है। इस अवसर पर विप्र विद्ववत परिषद के अध्यक्ष अशोक शास्त्री, राजमानस संघ के सचिव जेएल देवांगन, पंडित राजेश शर्मा, योगेश गांधी, दीपक लखोटिया आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Dhamtari / कौन है नकली शंकराचार्य.. छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं देने की मांग, कलेक्टर, SP से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो