scriptCG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, हादसे में 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग थे सवार | CG Road Accident: More than 6 injured when pickup going to wedding ceremony overturns | Patrika News
धमतरी

CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, हादसे में 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग थे सवार

CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप बाइक को ठोकर मारने के बाद पलट गई। वाहन में करीब 20 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों को चोटे आई है।

धमतरीApr 23, 2025 / 12:29 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, हादसे में 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग थे सवार
CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप बाइक को ठोकर मारने के बाद पलट गई। वाहन में करीब 20 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों को चोटे आई है। इस हादसे से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम कुरमातराई के पास पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मारते हुए रोड किनारे पलट गई। सभी शादी समारोह में जा रहे थे। वाहन पलटने से करीब 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शादी समारोह में जा रहे थे सभी

पाटन जिला दुर्ग के तेलीगुडा गांव से धमतरी के परेवाडीह में शादी समारोह में चौथिया आ रहे थे। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक को ठोकर मारते हुए पलट गई। दो पिकअप में सवार होकर महिला पुरुष बच्चे चौथिया जा रहे थे। पहले नंबर की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीछे से आ रही पिकअप में सवार लोग दहशत में आ गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में करीब 20 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें

CG Incident News: तालाब में डूबने से रिटायर्ड प्राचार्य समेत 2 बहनों की मौत, ऐसे हुआ हादसा, घर में पसरा मातम

ये हुए घायल

घटना में मथुरा मांडवी स्वर्गीय दयाराम मांडवी (65), गीता ठाकुर पति संतोष ठाकुर (23) और हेमलता सेन पति रोशन (45) घायल हो गए। वहीं पिकअप को अनियंत्रित देख बाइक सवार हुक्मत लाल बंजारे (32) ग्राम टेमरी निवासी रोड किनारे खड़ा हो गया, जिसे एक अन्य पिकअप ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हुक्मत लाल बंजारे ने बताया कि वह ड्यूटी से निकलकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी यह घटना हो गई। सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ घायलों को भखारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, हादसे में 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो