scriptFire News: नीलामी के लिए रखे 30 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, इलाके में छाया काला धुआं, मची अफरा-तफरी | Fire News: More than 30 vehicles kept for auction burnt to ashes | Patrika News
धमतरी

Fire News: नीलामी के लिए रखे 30 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, इलाके में छाया काला धुआं, मची अफरा-तफरी

Fire News: धमतरी पुलिस लाइन रूद्री में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 30 वाहन जलकर खाक हो गए।

धमतरीApr 23, 2025 / 12:38 pm

Khyati Parihar

Fire News: नीलामी के लिए रखे 30 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, इलाके में छाया काला धुआं, मची अफरा-तफरी
Fire News: धमतरी पुलिस लाइन रूद्री में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 30 वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी होने पर धमतरी के नव पदस्थ एसपी सूरज सिंह परिहार और एएसपी मणीशंकर चंद्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न अपराधों में जप्त वाहनों को धमतरी पुलिस लाइन में पीछे की ओर रखा गया था। मंगलवार को शाम अचानक गाड़ियों में अचानक लग गई, जिसकी सूचना तत्काल दमकल की टीम को दी गई। वाहनों में इतनी भीषण आग लगी थी कि एक दमकल वाहन से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दूसरा वाहन बुलाया गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 हजार लीटर पानी सहित फोम का उपयोग किया गया। आगजनी में कार और मोटरसायकिल सहित करीब 30 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, हादसे में 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग थे सवार

इलाके में छाया काला धुआं

आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में घंटों काला धुंआ छाया रहा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से कार और मोटरसाइकिल सहित 30 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि आग फैलने से पहले उसपर काबू पा लिया गया, जिस जगह पर आग लगी थी उसी जगह पर ट्रांसफॉर्मर भी रहा। अगर आग वहां तक पहुंचती तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। आग कैसे लगी इस बात की जांच रुद्री पुलिस की ओर से की जा रही है।

Hindi News / Dhamtari / Fire News: नीलामी के लिए रखे 30 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, इलाके में छाया काला धुआं, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो