scriptले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 19 लाख की ठगी, शातिर का ये पैतरा देख पुलिस का भी घूम गया माथा… | Fraud of 19 lakhs through part time job in Telegram | Patrika News
महासमुंद

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 19 लाख की ठगी, शातिर का ये पैतरा देख पुलिस का भी घूम गया माथा…

Fraud News: एक युवक के साथ आठ खाता धारकों ने 19 लाख रुपए की ठगी की है। खाता धारकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

महासमुंदApr 21, 2025 / 01:21 pm

Khyati Parihar

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 19 लाख की ठगी, शातिर का ये पैतरा देख पुलिस का भी घूम गया माथा…
Fraud News: पार्ट टाइम जॉब व अधिक लाभ का झांसा देकर एक युवक के साथ आठ खाता धारकों ने 19 लाख रुपए की ठगी की है। खाता धारकों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला सिंघनपुर का है।
प्रार्थी जयंत कुमार नर्मदा पिता स्व. सुरेश कुमार नर्मदा (33) सिंघनपुर थाना बसना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले दिनों आठ खाता धारक व्यक्तियों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर अधिक लाभ मिलने का झांसा देकर कुल 19,47,852 रुपए की ठगी की है। प्रार्थी जयंत ने बताया कि 10 अप्रैल को दोपहर टेलीग्राम में मैसेज आया। उसमें एनी रोस के नाम से लिखा हुआ था। पार्ट टाईम जॉब के नाम से मैसेज आया। उसके बाद उसने टेलीग्राम आईडी पर वाइस कॉल करने पर लिंक के माध्यम से मुझे पार्ट टाइम जॉब संबंधित प्रोसेस के बारे में समझाया गया। इसके बाद मुझे एक लिंक के माध्यम से टेलीग्राम ग्रुप में ज्वॉइन कराया गया।
ग्रुप का नाम वीलियम्स कनेक्शन 8033 था। ग्रुप ज्वाइन करने के बाद ठगों ने मेरे नाम से एक आईडी बनाई। जिसका यूआईडी नंबर 121823 और पासवर्ड जेकेएन1992 दिया गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लिंक बेस्टीवे विलियम्सन उपलब्ध कराया गया। यूआईडी नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करने कहा गया, तब लिंक पर क्लिक कर यूआईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन किया। इसमें 11,000 बोनस पाइंट की राशि एड कर दिया गया था।
उसके बाद 25-25 की संख्या का दो टॉस्क दिया गया था। टॉस्क पूरा करने के बाद आईडी में प्रॉफिट की राशि जमा हो जाती थी। उसके बाद प्राफिट की राशि को बैंक खाता से विड्राल करने की सुविधा दी गई थी। प्रार्थी ने पहले दो बार विड्राल किया था।
यह भी पढ़ें

Crime News: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, 10 बेरोजगारों को इस तरह लूटा, गिरफ्तार

इन खाता धारकों पर जुर्म दर्ज

पुलिस ने आईडीबीआई बैंक खाता 0632104000151719 का धारक, फेडरल बैंक खाता 13340100340871 का धारक, बंधन बैंक खाता 2010044060590 का धारक, फिनो बैंक खाता20385900519 का धारक, सीटी यूनियन बैंक खाता 50010104093140 का धारक, एचडीएफसी बैंक खाता 5010079430305 का धारक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता 60527608311 का धारक, इंडसइंड बैंक खाता 201032478364 का धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। प्रार्थी ने इन्हीं खातों में पैसा ट्रांसफार किया है।

लगातार आ रहे साइबर ठगी के मामले

पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं। कभी परीक्षा के नाम पर तो कभी ई-केवाइयसी के नाम पर तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जा रही है, लोग अपने पैसे गंवा रहे हैं। वर्तमान में ठगी की साजिशों के विज्ञापन आ रहे हैं। उसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हैं।

सात दिन में गंवा दिए लाखों रुपए

प्रार्थी ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को 1271 रुपए और 11 अप्रैल 2025 को टास्क चालू करने के लिए 11,000 रुपए डिपॉजिट करने के बाद टॉस्क कम्पलीट होने पर लाभ मिलाकर कुल 16,300 रुपए दिया गया। 12 अप्रैल 2025 को पुन: टास्क चालू करने के लिए 11,000 रुपए डिपॉजिट करने के बाद टॉस्क कम्पलीट होने पर मुझे मेरा लाभ मिलाकर कुल 16,256 रुपए दिया गया। जिसे मैंने मेरे आईडीबीआई बैंक खाता क्रमांक में विड्राल किया।
इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को ठगों ने कंपनी की पांचवीं एनीवर्सरी में ज्यादा लाभ होने का झांसा देकर प्रोग्राम चलाया गया, जिसमें टॉस्क पूरा करने के लिए ठगों ने एक लाख की राशि अपने खातों में ट्रासफर कराया।
बाद मेरी यूआईडी में यहां राशि प्रदर्शित हुई। उसके बाद दूसरा और तीसरा नंबर का टॉस्क करने के बाद इनसफिशिंयट बैलेंस मेरी आईडी में प्रदर्शित होने पर मुझे पुन: राशि एड करने कहा गया। मुझे फेडरल बैंक का खाता क्रमांक 1334 जिसका आईएफएससी कोड 1334 दिया गया। फिर प्रार्थी ने खाते में मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 97,671 रुपए ट्रांसफर किए। ठगों ने टॉस्क कम्प्लीट होने के बाद ही विड्राल करने का झांसा दिया। प्रार्थी ने स्वयं, पत्नी और मां के बैंक खातों से कुल 19,47,852 रुपए विभिन्न खाता धारकों द्वारा ठगी कर ली।

Hindi News / Mahasamund / ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 19 लाख की ठगी, शातिर का ये पैतरा देख पुलिस का भी घूम गया माथा…

ट्रेंडिंग वीडियो