उनका कहना था कि
शराब दुकान खुलने से यहां का माहौल बिगड़ रहा है। सूचना मिलने डीएसपी मीना साहू, तहसीलदार सूरज बंछोर, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड दानीटोला में देशी विदेशी मदिरा दुकान संचालित है जिसके कारण दानीटोला र्वाड का महौल दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहा है। बड़ों के अलावा बच्चे भी नशापान की आदी हो रहे हैं।
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
अभी नवरात्रि में इन बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र रायपुर भेजा गया। जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके पास तालाब परिसर पर मंदिर प्रांगण, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि है, जहां वार्ड के महिलाएं पूजा-अर्चना करने के लिए आती है। शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में पूजा-अर्चना करने के लिए आने वाली महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं। इस अवसर पर वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
शराब दुकान हटाने की मांग
बीते दिनों
धमतरी के दानीटोला वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और शराब दुकान हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कामकाजी, खेती-किसानी करने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे बिगड़ रहे हैं। आए दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है। माताएं बहनें शर्मिंदगी महसूस करती है, रोक-टोक करने पर शराबी गाली गलौज करने लगते हैं।