scriptCG Liquor Shops: क्या यहां बंद हो जाएगी शराब दुकान? महिलाओं ने भट्टी के सामने जमकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी | CG Liquor Shops: Women protest to shut down liquor distillery | Patrika News
धमतरी

CG Liquor Shops: क्या यहां बंद हो जाएगी शराब दुकान? महिलाओं ने भट्टी के सामने जमकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

CG Liquor Shops: देशी-विदेशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने मंगलवार की रात प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा।

धमतरीApr 10, 2025 / 09:20 am

Khyati Parihar

CG Liquor Shops: क्या यहां बंद हो जाएगी शराब दुकान? महिलाओं ने शराब भट्टी के सामने जमकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
CG Liquor Shops: धमतरी जिले के सिहावा रोड स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने मंगलवार की रात प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। वार्ड की महिलाएं शराब दुकान पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी।
उनका कहना था कि शराब दुकान खुलने से यहां का माहौल बिगड़ रहा है। सूचना मिलने डीएसपी मीना साहू, तहसीलदार सूरज बंछोर, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड दानीटोला में देशी विदेशी मदिरा दुकान संचालित है जिसके कारण दानीटोला र्वाड का महौल दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहा है। बड़ों के अलावा बच्चे भी नशापान की आदी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Shops: बड़ी खुशखबरी! इस जिले में खुलेंगी 7 नई शराब दुकान, इन ग्राम पंचायतों में खुलने का है प्रस्ताव…

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

अभी नवरात्रि में इन बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र रायपुर भेजा गया। जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके पास तालाब परिसर पर मंदिर प्रांगण, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि है, जहां वार्ड के महिलाएं पूजा-अर्चना करने के लिए आती है। शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में पूजा-अर्चना करने के लिए आने वाली महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं। इस अवसर पर वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शराब दुकान हटाने की मांग

बीते दिनों धमतरी के दानीटोला वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और शराब दुकान हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कामकाजी, खेती-किसानी करने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे बिगड़ रहे हैं। आए दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है। माताएं बहनें शर्मिंदगी महसूस करती है, रोक-टोक करने पर शराबी गाली गलौज करने लगते हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG Liquor Shops: क्या यहां बंद हो जाएगी शराब दुकान? महिलाओं ने भट्टी के सामने जमकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो