जानकारी के अनुसार, कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है। इसके तहत
छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं। जशपुर जिले में 7 शराब दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए 7 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के लिए सरपंच सचिव को पत्र भी जारी किया जा चुका है।
जारी किए गए पत्र के अनुसार 26 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था और इस ग्राम सभा मे नई शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जानी थी। यदि इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई होगी तो अब जिले में 7 नई शराब दुकानों के खुलने का रास्ता साफ हो जएगा।
इन ग्राम पंचायतों में खुलने का है प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार,
नई शराब दुकान खोलने के लिए जिले के ग्राम पंचायत सन्ना, ग्राम पंचायत दोकड़ा, ग्राम पंचायत कुर्रोग, ग्राम पंचायत दुलदुला, ग्राम पंचायत बागबहार, ग्राम पंचायत मनोरा, ग्राम पंचायत लुडे़ग में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 26 मार्च को किया जाना था। इसके लिए प्रशासन के द्वारा इन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन के संबंध में 24 मार्च को ही सरपंच और सचिव को पत्र जारी करते हुए कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाने का आदेश जारी किया गया था।
सन्ना में शराब दुकान खुलने का रास्ता साफ
जिले में 7 नई शराब दुकान खोले जाने का प्रस्ताव सामने आने के बाद सन्ना ग्राम पंचायत में शराब दुकान खुलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई शराब दुकान खोलने के लिए सन्ना पंचायत से इसके लिए अनापत्ति दे दी गई है। बताया जाता है कि ग्राम सभा का आयोजन किए बिना ही ग्राम पंचायत से चोरी छिपे इसके लिए अपनी सहमति दे दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को जनपद पंचायत में हुई बैठक में निकल कर सामने आई है।