Dausa news: दौसा जिले के रालावास गांव में सरकारी स्कूल परिसर में संचालित लाइब्रेरी में 12 मार्च को गुलाल लगाने की बात को लेकर युवक की हत्या के मामले में रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।
पुलिस के मुतााबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान चेतराम उर्फ कालू राम मीना पुत्र रामजीलाल मीना निवासी बागवाली ढाणी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि हत्या मामले में मृतक के परिजनों की ओर से रालावास गांव के ही निवासी तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जीतराम उर्फ बबलू पुत्र रामजीलाल मीना को गिरफ्तार कर लिया था। अब कार्यवाहक थानाधिकारी प्यार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने चेतराम मीना निवासी बाग वाली ढाणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभी एक और आरोपी की तलाश है।
रामगढ पचवारा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि 12 मार्च को लाइब्रेरी में गुलाल लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि तीन युवकों ने हंसराज निवासी रालावास को पहले बेरहमी से पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। वहीं, पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।