दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के एक मंदिर में शुक्रवार देर शाम वृद्ध साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। यह मामला लालसोट क्षेत्र के डिडवाना कस्बे में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का है।
लालसोट सीओ दिलीप मीना ने बताया कि दो साधुओं के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी साधु शिवपाल ने वृद्ध संत परशुराम दास महाराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लालसोट थाना पुलिस ने मंदिर परिसर में लहूलुहान हालत में मिले संत परशुराम दास के शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करते मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जानकारी में आया है कि दोनों के बीच आरती के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ था, इससे गुस्साए शिवपाल ने किसी धारदार हथियार से वार कर दिया।
यह वीडियो भी देखें
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त
ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार परशुराम दास महाराज ने पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना की थी और लगातार यही रहते थे। वहीं आरोपी करीब एक साल से मंदिर पर रहता था।
घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई लालसोट पुलिस ने आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी शिवपाल मौके से भाग छूटा था, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। झगड़े में आरोपी को भी चोट लगी, जिसके चलते पुलिस उसे लालसोट जिला हॉस्पिटल में लेेकर पहुंची।