scriptT20 Cricket In Olympics 2028: ओलंपिक में इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान बाहर! USA की टीम को सीधी एंट्री | t20 cricket in la olympics 2028 top 6 Ranked T20 Mens Womens Teams will Participate in Olympic games pakistan may out | Patrika News
क्रिकेट

T20 Cricket In Olympics 2028: ओलंपिक में इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान बाहर! USA की टीम को सीधी एंट्री

Cricket Team in Olympic Games: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक खेलों में लौट रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ छह ही टीम भाग ले पाएंगी, इनमें प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को रखा जाएगा।

भारतApr 10, 2025 / 01:34 pm

Vivek Kumar Singh

Cricket in Olympics
Cricket Tournament in Los Angeles Olympics: साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों का रोमांच और बढ़ जाएगा क्योंकि इसमें 128 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होने वाली है। ओलंपिक खेल में क्रिकेट का टूर्नामेंट आखिरी बार साल 1900 में देखा गया था। 2028 ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने कनंफर्म किया है कि मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसके अलावा यह भी खुलासा किया गया है कि मेंस और वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ 6 टीमें ही भाग ले पाएंगी।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 खेलों के लिए क्रिकेट के लिए नियम बना दिए हैं। टूर्नामेंट के लिए 90 खिलाड़ियों को क्वोटा तैयार किया गया है। ऐसे में ओलंपिक खेलों में सिर्फ 6 क्रिकेट टीमें भाग ले पाएंगी। प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैं कि USA क्रिकेट टीम को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिल सकती है।

पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा

अगर अमेरिका की टीम मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई करती है तो ओलंपिक खेल 2028 के क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वालीफिकेशन के लिए पांच स्थान खाली रह जाएंगे। ऐसे में रैंकिंग के आधार पर टीमों का क्वालीफिकेशन हुआ तो पाकिस्तान का पत्ता साफ हो सकता है। मेंस टी20 रैकिंग में फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दुनिया कि टॉप-5 टीम हैं। पाकिस्तान 7वें और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है। वूमेंस टी20 टीम रैकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले पांच स्थानों पर हैं।
आपको बता दें कि ओलंपिक खेलों की जो भी देश मेजबानी करता है उसकी हर खेल की टीम को बिना क्वालीफिकेशन के सीधी एंट्री मिलती है। हालांकि अमेरिका की क्रिकेट टीम अभी तक आईसीसी की फुल मेंबर नहीं है, इसलिए सस्पेंस बना हुआ है कि उसे सीधी एंट्री मिलेगी या नहीं। दोनों कंडिशन में पाकिस्तान अगर रैंकिंग में ऊपर नहीं आया तो बाहर हो जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 Cricket In Olympics 2028: ओलंपिक में इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान बाहर! USA की टीम को सीधी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो