लेकिन उनके आउट होने के बाद आयरलैंड ने शानदार वापसी की, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने अंतिम पांच विकेट 23 रन पर गंवा दिए और 49 ओवर में 217 रन पर आउट हो गया, जिसमें जेन मैगुएर ने 3-33 विकेट लिए। आयरलैंड के लिए गैबी लुईस और एमी हंटर ने 44 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 37 रन बनाए और आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 178 रन बनाकर लड़खड़ा गई, जबकि तेज गेंदबाज डायना बेग ने 4-35 विकेट लिए। आखिरकार, पाकिस्तान ने कैरा मरे को रन आउट करके जीत पूरी की, क्योंकि आयरलैंड 44 ओवर में 179 रन पर आउट हो गया।
एक अन्य मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 244 रन बनाए। 245 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 233 रन पर ढेर हो गई। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 113 गेंदों में नाबाद 114 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 46.2 ओवर में 233 रन पर सिमट गई। अब स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 11 अप्रैल को ही वेस्टइंडीज का सामना आयरलैंड से होगा।
भारत में होगा वनडे वर्ल्डकप
14 अप्रैल को पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज से होगा। आखिरी मुकाबले में वे थाईलैंड से भिड़ेगी। इस क्वालीफायर्स में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मुकाबलों के बाद जो टीमें टॉप 2 में रहेंगे, उन्हें भारत में खेले जाने वाले महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने सीधे क्वालीफिकेशन हासिल कर ली है।