तितास और रेणुका इंजर्ड
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर ही इस सीरीज में भारतीय महिला
क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। इसके साथ ही बताया गया है कि रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु चोटिल हैं। इस वजह से चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए घोषित भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय। त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारत का शेड्यूल
– रविवार, 27 अप्रैल, 2025 – भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, श्रीलंका)
– मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, श्रीलंका) – रविवार, 4 मई, 2025 – भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, श्रीलंका) – बुधवार, 7 मई, 2025 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, श्रीलंका) (प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 11 मई को खेला जाएगा।)