संदीप शर्मा से होगा कोहली का सामना
विराट कोहली इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस मैच में उनका सामना
राजस्थान रॉयल्स के पेसर संदीप शर्मा से होगा, जिनके सामने कोहली का बल्ला ज्यादातर खामोश रहता है। संदीप के सामने कोहली को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होती है। संदीप शर्मा के खिलाफ कोहली आईपीएल में अब तक 74 गेंदों पर 104 रन बना सके हैं। इस दौरान 7 बार वह संदीप शर्मा का शिकार बने हैं।
आईपीएल 2025 में विराट का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली अब तक 6 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 186 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि पिछले मैच में कोहली दिल्ली कैपिटल्स के विरूद्ध महज 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। RCB और RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का अभी तक 32 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं, वहीं 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं। जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।