RR vs RCB Pitch Report
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां काफी संतुलित सतह रही है। परिस्थितियों के आधार पर इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती रही है। इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है। यहां अब तक खेले गए 57 आईपीएल मैचों में से 37 में जीत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हासिल की है, जो करीब 65 प्रतिशत है। इससे साफ होता है कि पिच अक्सर रोशनी में बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो जाती है। इसके साथ ओस भी एक बड़ा कारक रहती है।राजस्थान रॉयल्स टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, केवेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी। यह भी पढ़ें