दरअसल संजू पर 24 लाख का जुर्माना पराग की एक गलती की वजह से लगा है। राजस्थान रॉयल्स का पिछला स्लो ओवर रेट का उल्लंघन रियान पराग की कप्तानी में हुआ था, जब गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में संजू सैमसन उंगली की चोट के कारण केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे और कप्तानी नहीं कर रहे थे।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संजू सैमसन और उनकी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया गया है। बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के अन्य सभी खिलाड़ियों पर या तो 6 लाख रुपये, या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलने वाले अन्य कप्तानों में मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रजत पाटीदार शामिल हैं।