scriptIPL 2025: रियान पराग की इस गलती की वजह से संजू सैमसन पर लगा 24 लाख का जुर्माना, पढ़ें पूरा मामला | RR vs GT, IPL 2025: Rajasthan Royals skipper Sanju Samson fined 24 lakh for slow over-rate because of Riyan Parag | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: रियान पराग की इस गलती की वजह से संजू सैमसन पर लगा 24 लाख का जुर्माना, पढ़ें पूरा मामला

संजू पर 24 लाख का जुर्माना पराग की एक गलती की वजह से लगा है। राजस्थान का पिछला स्लो ओवर रेट का उल्लंघन रियान पराग की कप्तानी में हुआ था, जब गुवाहाटी में CSK के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

भारतApr 10, 2025 / 02:17 pm

Siddharth Rai

Sanju Samson fined 24 lakh for slow over-rate: गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां टीम को 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान सैमसन पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा है। यह सैमसन की इस आईपीएल में पहली गलती है। बावजूद इसके उनपर 12 लाख का नहीं 24 लाख का जुर्माना लगा।
दरअसल संजू पर 24 लाख का जुर्माना पराग की एक गलती की वजह से लगा है। राजस्थान रॉयल्स का पिछला स्लो ओवर रेट का उल्लंघन रियान पराग की कप्तानी में हुआ था, जब गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में संजू सैमसन उंगली की चोट के कारण केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे और कप्तानी नहीं कर रहे थे।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संजू सैमसन और उनकी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया गया है। बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के अन्य सभी खिलाड़ियों पर या तो 6 लाख रुपये, या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलने वाले अन्य कप्तानों में मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रजत पाटीदार शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: रियान पराग की इस गलती की वजह से संजू सैमसन पर लगा 24 लाख का जुर्माना, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो