राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 3 मैच जरूर गंवाएं हैं लेकिन उनके हार की वजह सिर्फ एक खिलाड़ी या एक कमजोरी नहीं है। संजू सैमसन, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल टॉप ऑर्डर में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जैसी टीम को चाहिए। गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में तो अच्छा का किया लेकिन फिलहाल गेंदबाजी लाइनअप संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर के आसपास घूमती नजर आ रही है। दूसरी ओर लखनऊ भले ही चेन्नई के खिलाफ मैच हार गई हो लेकिन अच्छी खबर ये रही कि उनके कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव के संकेत तो नहीं नजर आ रहें।
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी। राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और जोफ्रा आर्चर।