scriptTravis Head-Rohit Sharma: रोहित को आउट करने के बाद घूरते रहे ट्रेविस हेड, ‘हिटमैन’ के रिएक्शन ने जीता दिल, जानें पूरा मामला | ipl 2025 mi vs srh travis head rohit sharma viral video in mumbai indians vs sunrisers hyderbad match | Patrika News
क्रिकेट

Travis Head-Rohit Sharma: रोहित को आउट करने के बाद घूरते रहे ट्रेविस हेड, ‘हिटमैन’ के रिएक्शन ने जीता दिल, जानें पूरा मामला

Travis Head-Rohit Sharma Viral Video: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा ने आईपीएल के 33वें मुकाबले में 3 छक्के लगाए लेकिन ट्रेविस हेड को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

भारतApr 18, 2025 / 09:43 am

Vivek Kumar Singh

Travis Head Rohit Sharma
IPL 2025, MI vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि मैच के बाद विल जैक्स से ज्यादा ट्रेविस हेड चर्चा का विषय बन गए। रोहित शर्मा का कैच लेने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो फैंस को अच्छा नहीं लगा और वे सोशल मीडिया पर हेड को ट्रोल कर रहे हैं।

क्या था पूरा मामला

मुंबई इंडिंयस की पारी के चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर कट करने की कोशिश में रोहित शर्मा ट्रेविस हेड को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा पवेलियन की ओर चल दिए लेकिन ट्रेविस हेड उन्हें कुछ देर तक घूरते रहे। फैंस को यही बात अच्छी नहीं लगी। हालांकि रोहित शर्मा ने न ही उन्हें कोई जवाब दिया और न ही उन्हें पलटकर आंख दिखाई, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। इस घटना के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी ओर ब्रॉडकास्टर ने एक पुरानी वीडियो शेयर की है, जिसमें ट्रेविस हेड बता रहे हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा से क्या क्या सीखा है।
मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। पारी की शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला, जब विल जैक्स उनका कैच पकड़ने में चूक गए। इस मौके का फायदा उठाते हुए अभिषेक ने 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। ट्रेविस हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। और टीम को 160 के पार पहुंचाया।
जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की शुरुआत तेज रही, जहां रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने पहले 3.5 ओवर में 32 रन जोड़ दिए। रोहित ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। रिकेल्टन ने भी 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। इसके बाद जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि जैक्स ने 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए। अंत में हार्दिक पंड्या (21) और तिलक वर्मा (नाबाद 17) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Travis Head-Rohit Sharma: रोहित को आउट करने के बाद घूरते रहे ट्रेविस हेड, ‘हिटमैन’ के रिएक्शन ने जीता दिल, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो