scriptRCB के इस युवा खिलाड़ी ने की चौंकाने वाली हरकत, कोहली से बिना पूछे उनके बैग से निकाली ये चीज़, हैरान रह गए कप्तान | RCB Youngster Swastik Chikara Uses Virat Kohli's Perfume 'Without Asking' captain Rajat Patidar shocked | Patrika News
क्रिकेट

RCB के इस युवा खिलाड़ी ने की चौंकाने वाली हरकत, कोहली से बिना पूछे उनके बैग से निकाली ये चीज़, हैरान रह गए कप्तान

मैच के बाद चिकारा ने विराट कोहली के सामने उनकी अनुमति के बिना उनका किटबैग खोल कर परफ्यूम निकाल लिया और अपने ऊपर स्प्रे भी करने लगे। चिकारा को यह करते हुए कोहली के अलावा पेसर यश दयाल और कप्तान रजत पाटीदार ने देखा और दोनों खिलाड़ी हैरान रह गए।

भारतMar 26, 2025 / 06:04 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच के बाद आरसीबी के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने पूव कप्तान विराट कोहली के साथ एक चौंकाने वाली हरकत की। जिसे देख कप्तान रजत पाटीदार समेत टीम के कई खिलाड़ी हैरान रह गए।
मैच के बाद चिकारा ने विराट कोहली के सामने उनकी अनुमति के बिना उनका किटबैग खोल कर परफ्यूम निकाल लिया और अपने ऊपर स्प्रे भी करने लगे। चिकारा को यह करते हुए कोहली के अलावा पेसर यश दयाल और कप्तान रजत पाटीदार ने देखा और दोनों खिलाड़ी हैरान रह गए।
एक वीडियो में यश दयाल ने बताया, ‘हम कोलकाता में मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। तभी स्वास्तिक ने विराट भाई के बैग से परफ्यूम निकाला और बिना पूछे ही खुद पर स्प्रे कर लिया। सब हंसने लगे। विराट भाई वहीं बैठे थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।’ चिकारा की हरकत देख रजत पाटीदार भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि ये लड़का कर क्या रहा है? विराट भाई सामने ही थे, लेकिन स्वास्तिक ने बिना झिझक उनका परफ्यूम इस्तेमाल कर लिया।’
स्वास्तिक से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विराट भाई हमारे बड़े भाई हैं न! मैं बस चेक कर रहा था कि कहीं वो खराब परफ्यूम तो नहीं इस्तेमाल कर रहे। मैंने टेस्ट किया और उन्हें बताया कि ये अच्छा है।’ आरसीबी के युवा खिलाड़ी ने बताया कि विराट भैया ने पूछा कि कैसी लगी, तो मैंने कहा अच्छी है। बस, मैं आपके लिए टेस्ट कर रहा था।’
शनिवार, 22 मार्च को खेले गए IPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने कोलकाता को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59) ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि कप्तान रजत पाटीदार (34) ने मैच को सही दिशा में आगे बढ़ाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB के इस युवा खिलाड़ी ने की चौंकाने वाली हरकत, कोहली से बिना पूछे उनके बैग से निकाली ये चीज़, हैरान रह गए कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो