scriptCSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने दी बेंगलुरु के फैंस को खुशखबरी, चेन्नई के खिलाफ खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? | ipl 2025 csk vs rcb dinesh karthik gives good news for rcb fans bhuvneshwar kumar set to play against chennai super kings | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने दी बेंगलुरु के फैंस को खुशखबरी, चेन्नई के खिलाफ खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी?

Bhuvneshwar Kumar: पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बावजूद बेंगलुरु अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।

भारतMar 28, 2025 / 01:12 pm

Vivek Kumar Singh

Dinesh Karthik
IPL 2025, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा, जहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों टीमों को अपने अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी। चेन्नई ने जहां मुंबई इंडियंस को मात दी थी तो बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। आज के होने वाले मुकाबले में किसी एक टीम की हार तो तय है लेकिन वह कौन सी टीम होगी, वो मैच के बाद ही पता चलेगा। पिछले मैचों के परिणाम को देखते हुए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई कमी तो नजर नहीं आ रही है लेकिन फिर से बेंगलुरु एक बदलाव कर सकती है।

संबंधित खबरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने फैंस को अच्छी खबर दी है। पहले मैच से बाहर रहने वाले स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजों की परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि किसी वजह से भूवी पहला मैच नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे मैच से पहले उन्हें गेंदबाजी के दौरान कोई दिक्कत नहीं आ रही है और वह चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है।

CSK की संभावित प्‍लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद।

RCB की संभावित प्‍लेइंग 11

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने दी बेंगलुरु के फैंस को खुशखबरी, चेन्नई के खिलाफ खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी?

ट्रेंडिंग वीडियो