रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने फैंस को अच्छी खबर दी है। पहले मैच से बाहर रहने वाले स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजों की परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि किसी वजह से भूवी पहला मैच नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे मैच से पहले उन्हें गेंदबाजी के दौरान कोई दिक्कत नहीं आ रही है और वह चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है।
CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद। RCB की संभावित प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।