विराट कोहली ने 1084 रन संग शिखर धवन को पीछे छोड़ा। शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 मैचों में 1057 रन बनाए थे। इस मामले में रोहित शर्मा (896 रन), दिनेश कार्तिक (727) और डेविड वार्नर (696) शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।
36 वर्षीय विराट कोहली ने यह उपलब्धि 34 मैचों में हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर एक रन लेकर यह कीर्तिमान स्थापित किया। वैसे भी विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2008-2025 तक 254* मैच में 8073 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 113 रन है।
विराट कोहली 31 रन बना हुए आउट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 30 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और एक छक्के शामिल थे। उन्हें 12.2वें ओवर में नूर अहमद ने डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया।
चेन्नई ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि आज पिच अच्छी लग रही है। ओस अभी तक यहां नहीं आई लेकिन उनकी टीम इसके लिए तैयार है।