scriptGT vs MI: मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में किए ये बलदाव | Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2025: hardik pandya won the toss chose to bowl see playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

GT vs MI: मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में किए ये बलदाव

GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वे पहले मैच में वे प्रतिबंध के कारण नहीं खेल सके थे।

भारतMar 29, 2025 / 07:20 pm

Siddharth Rai

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का 9वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वे पहले मैच में वे प्रतिबंध के कारण नहीं खेल सके थे। पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया।

 दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू। 
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बोश, विल जैक्स। 
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs MI: मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में किए ये बलदाव

ट्रेंडिंग वीडियो