जायसवाल ने खेली शानदार पारी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही। यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई। सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर स्टंप हुए। जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया। जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा। ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने। नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया। बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
कोहली ने दिलाई शानदार जीत
विराट कोहली और फिल साल्ट ने बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए 6 ओवर में टीम को 60 के पार पहुंचा दिया। फिल साल्ट ने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। साल्ट 33 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो लेकिन कोहली ने एक छोर संभाल कर रखा और देवदत्त पडिकल्ल कके साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी। कोहली 45 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए। पडिकल्ल ने 28 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला बेंगलुरु मं पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 अप्रैल को खेलेगी, जहां सीजन की पहली जीत अपने घर में दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह 6 में से चौथा मैच हार गई और अब 16 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।