scriptPBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के फील्डर की अजीबोगरीब हरकत! गेंद पकड़कर फेंक दी बाउंड्री के बाहर, अंपायर ने चौके के दिए 5 रन | pbks vs kkr highlights bartlett throw ball to to boundry line empires gives 5 run yuzvendra chaha | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के फील्डर की अजीबोगरीब हरकत! गेंद पकड़कर फेंक दी बाउंड्री के बाहर, अंपायर ने चौके के दिए 5 रन

Yuzvendra Chahal की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने क्रीज पर आते ही एक लेग स्वीप किया, जो बाउंड्री लाइन पर पहुंची, जहां बार्टलेट ने फील्ड तो कर लिया लेकिन गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया।

भारतApr 15, 2025 / 10:13 pm

Vivek Kumar Singh

PBKS vs KKR
IPL 2025, PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग2 2025 के 31वें मुकाबले में अजीबोगरीब घटना घटी, जब 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा तो वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर चौका मारा। हालांकि अंपायर ने 5 रन दिए। चहल की गेंद पर अय्यर ने स्पीप शॉट खेला। गेंद जेवियर बार्टलेट के पास गई, जो बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। उन्हें गेंद अच्छे से तो कलेक्ट कर लिया लेकिन थ्रो करते समय उनके हाथ से गेंद छूट गई और बाउंड्री के बाहर चली गई। एक पल के लिए लगा कि मिस फील्ड है और गेंद बाउंड्री के बाहर गई है तो 4 रन मिलेंगे लेकिन अंपायर ने 5 रन दिए।

इस वजह से मिले चौके के 5 रन

दरअसल बार्टलेट ने जब गेंद को फील्ड किया, तब तक दोनों बल्लेबाज एक रन पूरा कर चुके थे। इसके बाद फील्डर ने गेंद बाउंड्री के बार फेंक दिया और चार रन मिल गए। इस चौके को ओवर थ्रो में गिना गया। इस वजह से उस गेंद पर 4 की वजह 5 रन मिले। इससे पहले पंबाज किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा।
हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को उसी के मैदान में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 15.3 ओवर में मात्र 111 रन पर समेट दिया। पंजाब का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। हर्षित राणा ने 25 रन पर तीन, चक्रवर्ती ने 21 रन पर दो और नारायण ने 14 रन पर दो विकेट लेकर पंजाब को ध्वस्त कर दिया।
पंजाब ने हालांकि 39 रन की तेज-तर्रार शुरुआत की लेकिन ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। हर्षित राणा ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट कर घरेलू टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। हर्षित ने पंजाब के दोनों ओपनरों को भी पवेलियन की राह दिखाई। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों में दो चौंकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाये। प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में शशांक सिंह ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये।
एक बोलिंग यूनिट के रूप में केकेआर के लिए यह प्रदर्शन, इस सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। पंजाब को अच्छी शुरुआत मिल गई थी लेकिन इसके बाद हर्षित ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर, उन्हें बैकफुट पर ला दिया। उसके बाद जो भी गेंदबाज आया, उसे विकेट मिला। पंजाब की टीम पार्टनरशिप बनाने में सफल नहीं हुई। इसी कारण से वह 20 ओवर भी नहीं खेल पाए। चक्रवर्ती ने नेहाल वढेरा को दो और ग्लेन मैक्सवेल को सात रन पर निपटाया। नारायण ने सूर्यांश शेडगे और मार्को यानसन को आउट किया। जेवियर बार्टलेट 11 रन बनाकर रन आउट हुए और पंजाब की पारी 111 रन पर सिमट गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के फील्डर की अजीबोगरीब हरकत! गेंद पकड़कर फेंक दी बाउंड्री के बाहर, अंपायर ने चौके के दिए 5 रन

ट्रेंडिंग वीडियो