scriptPBKS vs KKR: कोलकाता की घटक गेंदबाजी, पंजाब किंग्स को मात्र 111 रन पर किया ढेर, हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट | Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025: Harshit rana helped KKR to bowled out PBKS for 111 runs | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs KKR: कोलकाता की घटक गेंदबाजी, पंजाब किंग्स को मात्र 111 रन पर किया ढेर, हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट

PBKS vs KKR, IPL 2025: हर्षित राणा, चक्रवर्ती और नारायण के शानदार स्पैल के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 111 रनों के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

भारतApr 15, 2025 / 09:13 pm

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) को मात्र 111 रन पर समेट दिया। मैच में हर्षित राणा (3 विकेट), वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण (2-2 विकेट) ने पंजाब के बल्लेबाज़ों को बुरी तरह परेशान किया।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने की, और दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने पहले प्रियांश आर्य (22 रन, 12 गेंदें) और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर (0) को आउट कर कोलकाता को दो बड़ी सफलताएं दिलाईं।
इसके बाद, वरुण चक्रवर्ती ने जॉस इंग्लिस (2) को बोल्ड कर तीसरा झटका दिया। छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह (30 रन, 15 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के) भी हर्षित राणा का शिकार बने। नेहाल वढेरा (10) को एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया, जबकि ग्लेन मैक्सवेल (7) को भी चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद सूर्यांश शेडगे (4) और मार्को यानसन (1) को आउट किया गया। शशांक सिंह (18) नौवें और जेवियर बार्टलेट (11) अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। पंजाब किंग्स की पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि चक्रवर्ती और नारायण को दो-दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट चटकाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs KKR: कोलकाता की घटक गेंदबाजी, पंजाब किंग्स को मात्र 111 रन पर किया ढेर, हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो