आरसीबी बनाम आरआर हेड टू हेड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें अब तक दोनों का सामना कुल 31 बार हुआ है। इसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं। इस तरह आरसीबी सिर्फ एक मैच ही ज्यादा जीती है। इसका मतलब है कि दोनों के बीच इस बार भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह। राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, केवेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी।