scriptPBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में किए ये बदलाव | Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 18th Match IPL 2025: Shreyas Iyar won the toss chose to bowl | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में किए ये बदलाव

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में सैमसन की बतौर कप्तान वापसी हुई है। उंगली की सर्जरी के बाद सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं हुआ थे।

भारतApr 05, 2025 / 07:19 pm

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले मैच को देखते हुए, हम एक नई पिच पर खेल रहे थे और हम यह देखना चाहते हैं कि पिच कैसे खेलती है। यहां भी वही मानसिकता है। हमें पहले मैच से लय को स्थिर करना है और वह हो चुका है। पूरे सीजन में संयम और शांति बनाए रखना जरूरी है। हमने यहां अभ्यास मैच खेले हैं, इसलिए हमें पता है कि पिच कैसे खेलेगी। हम अपनी पिछली दो मैचों में लाल मिट्टी पर खेले थे, तो उम्मीद है कि हम जल्दी से अनुकूलित हो पाएंगे। हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं।”
इस मैच में सैमसन की बतौर कप्तान वापसी हुई है। उंगली की सर्जरी के बाद सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं हुआ थे। ऐसे में आईपीएल 2025 के पहले तीन मुक़ाबले उन्होंने बतौर इंपेक्ट प्लेयर खेले हैं। सैमसन ने कहा, “पहले बैटिंग करने और एक अच्छा टोटल बनाने को लेकर काफी खुश हूं। पिछले मैच में हमने लगभग परफेक्ट गेम खेला। तुषार देशपांडे को छोटी सी चोट है, इसलिए वह आज के मैच में नहीं खेलेंगे और उनके स्थान पर युधवीर आएंगे।”
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुक़ाबले में आरआर 16-12 से आगे है। मुल्लांपुर भले ही पीबीकेएस का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर पांच मैचों में सिर्फ़ एक में जीत मिली है।
दोनों टीमों किम प्लेइंग 11 –
पंजाब किंग्स:
प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्‍टॉयनिस, ग्‍लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्‍यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युधवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में किए ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो